Friday, 20 September 2019

जाने साड़ी के व्यापार को बढ़ाने का मस्त फॉर्मूला | सूरत साड़ी मैन्युफैक्चरर से!

नमस्कार दोस्तों, अजमेरा फैशन में आप सबका स्वागत है , आज हम इस पोस्ट में आपको कुछ बिज़नेस आइडियाज के बारे मे बताने जा  रहे है जिससे आप अपने  साड़ी बिज़नेस को १० गुना बढ़ा सकते है!


सबसे पहेली बात आप जब भी कपडा ख़रीदे तो आप टेस्ट वाइज कपडा ख़रीदे जहाँ पे भी आप रहते है, उस जोन में चलने वाला टेस्ट का कपडा खरीदिये , फिर  भी अगर आपको नही समज आ रहा है की कोनसा टेस्ट का कपडा ख़रीदे, तो आप हमारे सेल्स एग्जीक्यूटिव की भी हेल्प ले सकते है, क्यु की बिहार में बिकने वाला कपडा साउथ में नही बिकेगा, इसलिए टेस्ट को ध्यान में रख कर ही खरीदी करे !

❇आप अपने कस्टमर्स का नाम, नंबर, एड्रेस, एक जगह नोट करके रखिये ताकि आप उनसे हमेशा संपर्क में रह सके, इस तरीके से आप अपने कस्टमर्स से जुड़े रहे सकते है और कस्टमर को लॉयल बना सकते है !
आप सोशल मीडिया का उपयोग करके भी अपने बिज़नेस को फ्री में बढ़ा सकते है जैसे की फेसबुक, इंस्टाग्राम, लिंकेडीन, व्हाट्सप्प का उपयोग करके आप अपनी फ्री में मार्केटिंग कर सकते है!

आप फिक्स मार्जिन पर कपडा सेल करे, इस से कस्टमर का भरोसा बढ़ेगा, और कस्टमर लॉयल बनेगा, ज्यादा मुनाफा कमाने के चकर में मार्जिन बार बार चेंज न करे इस से कस्टमर का भरोसा टूट जायेगा !
माल सही जगह से ख़रीदे  करे, और सही आदमी से ख़रीदे, सही कीमत पर ख़रीदे करे, टेस्ट का खास  ख्याल रखे!

फेस्टिवल सीजन के वक़्त हमेशा १० से १५ दिन पहले माल खरीदी करे क्योकि अगर आप वक़्त पर खरीदी करने जोगे तो हो सकता है आप को सही माल सही कीमत पर न मिले, और उस समय हो सकता है ट्रांसपोर्ट भी फुल हो और आपका माल आप तक सही समय में ना पोहोचे और आपके हाथ से  सीजन निकल जाये.


हिसाब किताब अच्छे से  मेन्टेन करे, इससे आपको पता चलेगा की आप प्रॉफिट में हो या लोस्स में इससे आप अपना अगला कदम उठा सकते जिससे आप अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते है !


पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बोहोत बोहोत शुक्रिया ,  हम से जुड़ने और पूछताछ करने के लिए हमारे सेल्स एग्जीक्यूटिव से आप इस नंबर 9979148251 पर संपर्क कर सकते है|




No comments:

Post a Comment

Ajmera Fashion - Saree Manufacturers in Surat
===========================
=> D-5491, 3rd Floor, Lift No 15, Raghukul Textile Market, Near Kamela Darwaja, Ring Road, Surat, Gujarat - 395002
CALL / WHASTAPP :
+91 93745 33390 / 7984107916
E-Mail: ajmerafashion@gmail.com

HOW TO MAINTAIN YOUR WARE HOUSE PROPERLY AND KEEP YOUR GOODS SAFE?

✵MAKE A ROOM FOR RECEIVING. यदि आपकी सूची प्रबंधन कर्मियों के पास काम करने के लिए पर्याप्त स्थान नहीं है , तो बहुत सारी इन्वेंट्...